दलालों का जालः यात्री खड़े रह गए, तत्काल की सीटें चंद मिनटों में फुल

होली पर कन्फर्म सीटों की मारामारी यात्रियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। शुक्रवार को तत्काल टिकट की आस में यात्री काउंटर पर खड़े ही रह गए और सीटें देखते ही देखते फुल हो गईं। इधर, टिकट दलाल यात्रियों को कन्फर्म टिकट दिलवा रहे हैं और उनसे मोटी रकम भी वसूल रहे हैं।


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से पुणे जाने वाली पुणे एक्सप्रेस में 162 तत्काल की सीटें थीं। लेकिन यात्रियों ने जब टिकट बुकिंग शुरू की तो चंद मिनटों में ही सीटें फुल हो गईं।
इसी तरह गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में 110, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस में 48 और कुशीनगर एक्सप्रेस में 62 सीटें खाली थीं।

यात्री इन पर बुकिंग की आस लगाए थे, लेकिन सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी। उधर, चारबाग स्थित एक एजेंट से दिल्ली का टिकट बनवाने वाले यात्री ने बताया कि सात सौ रुपये अतिरिक्त देने पर लखनऊ मेल में थर्ड एसी का कन्फर्म टिकट मिल गया। ऐसे में रेलवे प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहे हैं।