तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस- कराएगी तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानिए रूट और किराए के बारे में....

पहली दो रूट पर प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद अब IRCTC अपनी तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस चलाने जा रही है. वाराणसी (Varanashi) और इंदौर (Indore) के बीच तीसरी कॉरपोरेट यानी प्राइवेट ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन का नाम काशी महाकाल एक्सप्रेस (Kashi Mahakal Express) है. शिव रात्रि के मौके पर बनारस से इंदौर तक चलेगी. 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) इसे हरी झंडी दिखाएंगे. 20 फरवरी से यह आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी. ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी. इस ट्रेन का उद्घाटन आज वाराणसी में किया जाएगा.

काशी महाकाल एक्सप्रेस (Kashi Mahakal Express)  ट्रेन की खासियत- IRCTC इस ट्रेन में यात्रियों के लिए वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं देगी. IRCTC के मुताबिक काशी महाकाल एक्सप्रेस के हर यात्री को 10 लाख रुपये का यात्रा बीमा भी उपलब्ध होगा. इस काशी महाकाल एक्सप्रेस के लिए टिकट की बुकिंग केवल IRCTC वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप ‘Irctc Rail Connect’ के जरिए की जा सकेगी. ट्रेन में 120 दिनों का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड होगा और केवल जनरल व फॉरेन टूरिस्ट कोटा रहेगा.