भारतीय रेलवे अब भगवान राम (Ramayana Yatra) से जुड़े स्थानों को कवर करने के लिए विशेष टूरिस्ट ट्रेन को फिर से शुरू करने जा रहा है. इसे ‘रामायण सर्किट ऑफ इंडिया’ कहा जाता है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव का कहना है कि अब रामायण सर्किट को भी IRCTC ही चलाएगी. इसे होली के बाद मार्च महीने से चलाने की योजना है. इस ट्रेन की खासियत इसकी रामायण थीम है यानी अंदर भी रामायण की कलाकृति होंगी. वीके यादव ने बताया कि बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है. इस ट्रेन में घूमने वालों को कई सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन रास्ते में अगर लांड्री, दवा या किसी अन्य सामान की जरूरत होती है तो उसके लिए यात्री को अलग से पैसे देने होते हैं. किसी स्मारक में घूमने जाने के लिए आपको फीस देनी होगी.
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन इन जगहों पर घुमाएगी
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को हम्पी (Hampi), नासिक (Nasik), चित्रकूट धाम (Chitrakut Dham), वाराणसी (Varanasi), बक्सर (Buxar), रघुनाथपुर (Raghunathpur), सीतामढ़ी (Sitamarhi), जनकपुरी (Janakpuri (Nepal), अयोध्या (Ayodhya), नंदीग्राम (Nandigram,) इलाहाबाद (Allahabad) और श्रृंगवेरपुर (Shringaverpur) की यात्रा कराएगी जाएगी.
मार्च से शुरू होने जा रही रामायण एक्सप्रेस ट्रेन, रामायण सर्किट के अलावा इन शहरों को करेगी कवर